दुद्धी/सोनभद्र: कस्बा को सुरक्षित रखने के दृष्टिकोण से पुलिस ने रात्रि में गस्त के दौरान विभिन्न वार्डो से तीन लावारिस दो पहिए वाहनों को जब्त कर कोतवाली ले आई। तीनों दो पहिए वाहनों की हेंडिल लॉक नहीं थी और घरों के बाहर लावारिस हालत में खड़े थे।कस्बा इंचार्ज संजय सिंह ने बताया कि रहवासी अपने वाहनों को सुरक्षात्मक दृष्टि से घरों के बाहर रखे,दो पहिए वाहनों को जंजीर से बांध कर रखे या लॉक रखे।ताकि वाहन सुरक्षित रहे।