दुद्धी : 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 धरायें

श्याम अग्रहरि
30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 धरायें

दुद्धी/सोनभद्र|पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने तीन अभियुक्तो को अवैध 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा जिन पर आबकारी अधिनियम धारा 60 की कार्यवाही करते हुए तीनो का चालान कर दिया गया|प्रभारी निरीक्षक श्री कांत राय ने बताया कि इंद्रदेव सागर के पास से बीडर गांव में तलाशी के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, वही नागेंद्र भारती निवासी बीडर के पास से भी 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व  अभियुक्त घनश्याम यादव निवासी जाबर मोड़ के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर तीनों अभियुक्तो के खिलाफ धारा 60 की कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया गया|गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह , कांस्टेबल रमन कुमार, मनीष कुमार, श्रीनाथ शर्मा शामिल रहे ।