दुद्धी :25 चौकीदारों को प्रभारी निरीक्षक ने बांटे कम्बल

श्याम अग्रहरि
दुद्धी/ सोनभद्र| रजखड़ स्थित कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक ने सोमवार की दोपहर विभिन्न गांवों से आये 25 चौकीदारों को पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल वितरण किये ,इस दौरान उन्होंने चौकीदारों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि चौकीदार पुलिस की पहली व महत्वपूर्ण कड़ी है ,इस कारण चौकीदार अपने अपने गांव में रह रहे बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उन्हें सूचित करे , साथ ही गांव की अवांछित गतिविधियों पर भी नजर रखे|ग्रामीण क्षेत्रों में बन रहे अवैध कच्ची शराब के बारे में भी जानकारी साझा करें जिससे नशाखोरी पर रोकथाम किया जा सके|उन्होंने रात्रि में गश्त बढ़ाने हेतु भी ताकीद की | इस दौरान चौकीदार ठंड की सौगात के रूप में कम्बल पाकर प्रसन्नचित नजर आए | इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के अलावा क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ पाल मौजूद रहें|