दुद्धी,सोनभद्र । बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा दुद्धी कस्बा में पैदल गश्त कर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसामान्य में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने हेतु व्यापक निरीक्षण किया गया। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी स्वतंत्र कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। गश्त का उद्देश्य कस्बे में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर आमजन में पुलिस की सक्रिय उपस्थिति दर्शाना था।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने प्रमुख बाजार क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, दुर्गा पाण्डाल, बस स्टैंड एवं संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं दुकानदारों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन एवं अन्य सामाजिक अवसरों को देखते हुए पुलिस द्वारा लगातार गश्त एवं निगरानी की जाएगी, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग न कर सके। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सतर्क एवं संवेदनशील रहते हुए जनसामान्य के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए।