SONBHADRA NEWS : शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का सर्किट हाउस सभागार में किया गया आयोजन

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का सर्किट हाउस सभागार में किया गया आयोजन

- विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु संगोष्ठी का किया गया आयोजन
सोनभद्र । शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सर्किट हाउस सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विधायक सदर भूपेश चौबे की अध्यक्षता में किया गया । सर्वप्रथम डाॅ0 सर्वपल्लवी राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सासद रामसकल, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे, उपस्थित स्कूल के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व शिक्षक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षक दिवस की पूर्व संन्ध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह बहुत ही सुखद क्षण है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मानित किया जा रहा है, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत, 2047 के मिशन को पूर्ण करने में शिक्षकगणों को महत्वपूर्ण भूमिका है, शिक्षकगणों द्वारा ही एक अच्छे समाज का निर्माण किया जाता है, विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश व विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु शिक्षकगणों द्वारा जो भी सूझाव व विचार रखे गये हैं, उनके विचारों को एकत्र करके उच्च स्तर पर भेजने का कार्य भी किया जायेगा, जैसे कि विकसित भारत 2047 की जो परिकल्पना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की है, वह आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामसकल ने कहा कि डाॅ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन जब तक वाईस चांसलर रहेे, उन्हें कभी भी वेतन अपना नहीं लिया और निरन्तर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य करते रहें। आज जनपद सोनभद्र की शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार आया है और जनपद के होनहार छात्र कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर जनपद का नाम रौशन कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि जनपद में पूर्व में विद्यालयों की संख्या कम थी, अब कई विद्यालयों की स्थापना हो गयी है और विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बेहतर शिक्षा मिल रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय,  ओम प्रकाश त्रिपाठी राष्टपति पुरस्कार से सम्मानित, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कियें। इस दौरान विधायक सदर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया, उनके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकगणों ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम के आयोजन पर विधायक सदर भूपेश चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया गया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित ही शिक्षकगणों को गौरव की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋचा ओझा डायट प्रवक्ता द्वारा किया गया।



________________ Advertisement_______________