SONBHADRA NEWS : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा दुद्धी की मासिक बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा दुद्धी की मासिक बैठक सम्पन्न 
दुद्धी । स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा दुद्धी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई ।इस बैठक की अध्यक्षता लेखपाल संघ दुद्धी के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ने किया ।इस दौरान तहसील क्षेत्र दुद्धी के नए लेखपालों ने इस बैठक में प्रतिभाग किया ।अध्यक्ष और मंत्री ने सभी नए लेखपालों का परिचय प्राप्त किया और बैठक में उपस्थित नए लेखपालों के साथ अपने कार्यों को सफलता पूर्वक करने हेतु उन्हें अपना अनुभव उनके साथ शेयर किया । बैठक में मुख्य रूप से लेखपालों की समस्याओं और उनके समाधान के संबंध में चर्चा की गई । इस दौरान संतोष यादव, तहसील मंत्री लाल बाबू सरोज, मकबूल अहमद, रंजय यादव, वेद प्रकाश नागर, आकाश, त्रिलोकी सिंह, अशोक कुमार, शाश्वत दुबे, सहित कई लेखपाल मौजूद रहे ।



_______________ Advertisement__________