विधायक सदर द्वारा दिव्यांग जनों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, स्मार्ट केन व जोड़ी बैसाखी का किया गया वितरण
- सेवा पखवाड़ा/मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रदेश सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं कर रही हैं संचालित, जन-जन का हो रहा है विकास : विधायक सदरसोनभद्र । सेवा पखवाड़ा/मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत विकास खण्ड कोन के दिव्यांग जनों को गयवंती देवी इंटर कालेज कोन में विधायक सदर भूपेश चौबे के हाथों 40 ट्राईसाईकिल, 12 व्हील चेयर, 10 कान की मशीन, 5 स्मार्ट केन व 15 जोड़ी बैसाखी का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु अनेक प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे महिलाएं स्वयं का रोजगार कर आत्म निर्भर बन रही हैं, इन जनकल्याणकारी योजनाओं से जन-जन का विकास हो रहा है।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार दूबे खण्ड विकास अधिकारी कोन, विद्या देवी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेंद्र कुमार, एडीओ समाज कल्याण, दिव्यांगजन विभाग के सुयश कुमार शुक्ल, सहायक अध्यापक ऐल टी ग्रेड, गोलू कुमार, जूनियर असिस्टेंट, विनय, मोहम्मद तलहा व अन्य ग्रामीण दिव्यांगजन उपस्थित रहें।







