SONBHADRA NEWS : "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत जनपद सोनभद्र की छह छात्राएं बनीं एक दिन की प्रतीकात्मक थाना प्रभारी

"मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत जनपद सोनभद्र की छह छात्राएं बनीं एक दिन की प्रतीकात्मक थाना प्रभारी (थाना विण्ढ़मगंज, थाना कोन, थाना पन्नूगंज, थाना चोपन, थाना जुगैल, थाना हाथीनाला नारी सशक्तिकरण की दिशा में जनपद पुलिस की ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक पहल
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश सरकार की पहल "मिशन शक्ति 5.0 – नारी सशक्तिकरण अभियान" के अंतर्गत जनपद सोनभद्र पुलिस द्वारा बालिकाओं के आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जागरूकता को सशक्त करने हेतु एक अनूठी पहल की गई। जनपद के छह अलग-अलग थानों में मेधावी छात्राओं को "एक दिन की प्रतीकात्मक थाना प्रभारी" नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने पुलिसिंग कार्यों की बारीकियों को समझा, फरियादियों की समस्याएं सुनीं, और महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण से संबंधित निर्देश दिए।
बता दे कि यह पहल पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्रीय क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में संपन्न हुई।
थाना विंढमगंज में – रीता कुमारी
भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज, विंढमगंज की कक्षा 12वीं की छात्रा रीता कुमारी को एक दिन का प्रभारी बनाया गया। उन्होंने फरियादियों की सुनवाई की, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, और कार्यप्रणाली को समझा।
थाना पन्नूगंज में – रूबी बानो
प्रियदर्शिनी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पन्नूगंज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रूबी बानो ने पुलिसिंग व्यवस्था को जाना, महिला सुरक्षा के मुद्दों पर संवाद किया और कागजी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
थाना कोन में – कुमारी गोल्डी
श्री पीएम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कौन की छात्रा कुमारी गोल्डी ने महिला सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता पर स्थानीय बच्चियों व नागरिकों को संबोधित किया, जनसुनवाई की और प्रशासनिक कार्यों की समझ प्राप्त की। थाना चोपन में – फलक
गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, चोपन की कक्षा 11वीं C की छात्रा फलक को थाना चोपन का प्रभारी नियुक्त किया गया। उन्होंने महिला एवं अन्य फरियादियों की समस्याएं सुनीं, CCTNS, महिला शक्ति केंद्र, साइबर हेल्प डेस्क सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उनकी संवाद शैली, समझदारी, और प्रभावी नेतृत्व क्षमता की सराहना सभी उपस्थितों ने की।
थाना जुगैल में – आराधना
ग्राम जुगैल खास, थाना जुगैल निवासी आराधना (पुत्री स्व. चंद्रिका प्रसाद), जो B.P.R.D. पब्लिक स्कूल जुगैल की कक्षा 8वीं की छात्रा हैं, को थाना जुगैल का प्रतीकात्मक प्रभारी नियुक्त किया गया। आराधना ने महिला सुरक्षा से जुड़े कार्यों को समझा, उपस्थित पुलिस अधिकारियों से संवाद किया और अपने विचार साझा किए। उनकी मासूम परंतु आत्मविश्वासी उपस्थिति ने सभी को प्रभावित किया।
थाना हाथीनाला में – अंजना यादव
रेणुकूट स्थित PGN स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा अंजना यादव (पुत्री अभय यादव) को थाना हाथीनाला का प्रतीकात्मक प्रभारी नियुक्त किया गया।
अंजना ने थाने का कार्यभार संभालते हुए महिला हेल्प डेस्क, अभिलेख निरीक्षण, तथा सुरक्षा विषयों पर कर्मचारियों से संवाद किया।
उनकी सक्रियता, समझदारी और आत्मविश्वास ने उपस्थित पुलिसकर्मियों व अन्य जनों को प्रेरित किया।

बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल-
इन आयोजनों से यह सिद्ध हो रहा कि बेटियाँ नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम हैं। यह कार्यक्रम उनके आत्मबल, निर्णय क्षमता, और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूती प्रदान करता है।

जनपद पुलिस का संदेश – "सशक्त नारी, सुरक्षित समाज"
सोनभद्र पुलिस का यह प्रयास "बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ", महिला सुरक्षा, और नारी गरिमा को समाज में मजबूती से स्थापित करने की दिशा में अनुकरणीय कदम है।


________________ Advertisement_____________