SONBHADRA NEWS : पिपरी पुलिस ने लोन घोटाले में एक वांछित अभियुक्त आरोपी को किया गिरफ्तार

पिपरी पुलिस ने लोन घोटाले में एक वांछित अभियुक्त आरोपी को किया गिरफ्तार
पिपरी, सोनभद्र । दिनांक 24.02.2025 को वादी सत्य प्रकाश यादव (इकाई प्रबंधक), शाखा कार्यालय – C/O नरेंद्र कुमार, शेरे पंजाब होटल के ऊपर, हाईटेक, रेणुकूट, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना पिपरी पर एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा लोन सदस्यों के ऋण एवं समयपूर्व भुगतान की प्रक्रिया में अनियमितता कर धनराशि गबन करने की शिकायत की गई। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 33/2025, धारा 409, 419, 420 भा.दं.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया।
      प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार नेतृत्व में थाना पिपरी पुलिस द्वारा दिनांक 26.08.2025, समय 07:50 बजे प्रातः, बस स्टैण्ड, रेनुकूट से वांछित अभियुक्त प्रिंयाशु मौर्या उर्फ अमन पुत्र स्व० प्रेमचंद मौर्या निवासी रामपुर अतरी थाना संतनगर, जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग 31 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
प्रिंयाशु मौर्या उर्फ अमन पुत्र स्व० प्रेमचंद मौर्या निवासी रामपुर अतरी थाना संतनगर, जनपद मिर्जापुर उम्र लगभग 31 वर्ष।

अन्य वांछित अभियुक्त:-
गंगासागर पुत्र रामधरन निवासी – मकरा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र उम्र – लगभग 25 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र
2. उ0नि0 राजेश चौबे, चौकी प्रभारी रेनुकूट, थाना पिपरी
3. हे0का0 शंकर लाल, चौकी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।
4. का0 कृष्णा यादव, चौकी रेनुकूट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र।



________________  Advertisement_____________