SONBHADRA NEWS : दिव्यांगजन बच्चों को चिन्हीकरण करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किया जाये लाभान्वित : मुख्य विकास अधिकारी

दिव्यांगजन बच्चों को चिन्हीकरण करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किया जाये लाभान्वित : मुख्य विकास अधिकारी
सोनभद्र । मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आज विकास भवन में अध्यक्ष, मा० उच्च न्यायलय किशोर न्याय समिति द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में बैठक की गयी। इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने बताया गया कि दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन एंव उनके समग्र पुनर्वासन के सम्बन्ध में 29 मई से 21 जून, 2025 तक कुल 10 स्थानो पर जनपद स्तर पर दिव्यांग बच्चो का चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविरो में कुल 242 बच्चों का चिन्हांकन किया गया, जिसके सापेक्ष में कुल 40 दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किया गया । उक्त शिविरो में विद्यालयो में पंजीकरण हेतु कुल 188 दिव्यांग बच्चो का चिन्हांकन किया गया । जिसमें बचपन डे केयर सेन्टर के अन्तर्गत 39, बेसिक शिक्षा विभाग में 75, जिला विद्यालय निरीक्षक के अन्तर्गत कुल 72 दिव्यांग बच्चो का पंजीकरण कराया गया। प्रश्नगत शिविरों में 108 दिव्यांग बच्चो के सापेक्ष कुल 38 व्हील चेयर, 04 वैसाखी, 51 कान की मशीन, 18 एम०आर०कीट, 10 अन्य उपकरण हेतु बच्चो का चिन्हांकन किया गया। आयोजित शिविरो में चिन्हित दिव्यांग बच्चो के निरन्तर समीक्षा करते हुए अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऑगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलो, इण्टर कालेजो से नवीन बच्चो को चिन्हित कर लाभान्वित करने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से भी उक्त बच्चों के चिन्हीकरण में सहयोग लिया जाये । उपकरण हेतु चिन्हित बच्चो को शत-प्रतिशत लाभान्वित कराने व जिन बच्चो का प्रमाण-पत्र अब तक नहीं बना है, उक्त मामले में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सी०डी०पी०ओ० के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को चिन्हित करते हुए प्रमाण-पत्र निर्गत कराया जाय। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन बच्चो का अभी तक विद्यालयो में पंजीकरण नही हुआ है विकास खण्ड स्तर पर सत्यापन करते हुए चिन्हित किया जाये और उनका विद्यालयों में पंजीकरण सुनिश्चित किया जायें। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।




__________________ Advertisement______________