SONBHADRA NEWS : प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनान्तर्गत सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किये शुभारंभ

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनान्तर्गत सोन सुषमा अलंकृत उद्यान का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किये शुभारंभ
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में नव निर्मित सोन सुषमा अलंकृत उद्यान पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किये।  यह पार्क प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजनान्तर्गत निर्मित किया गया है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, परियोजना निदेशक डूडा सुधांशु शेखर शर्मा उपस्थित रहें। पार्क परिसर में पौधरोपण भी किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में इस पार्क का निर्माण हो जाने से लोगों को शारीरिक गतिविधियां, व्यायाम, प्रणायाम, मार्निंंग वाक के लिए उपयुक्त स्थान होगा, यहां पर सुबह की शुद्ध हवा व शान्ति वातावरण का माहौल बना रहेगा, जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित होगा। 
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल ने बताया कि पार्क में विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे लगाये गये हैं, जो जनपद सोनभद्र के वातावरण के अनुकूल हैं, पूरे पार्क को हेजिंग सिजेरियम नामक पौध लगाये गये हैं, जो गर्मी बढ़ने के साथ-साथ पौधों का रंग भी गाढ़ा लाल हो जाता है, विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे जैसे जकरण्डा, गुला चीनी,लाजोस्टीनिया, अमलतास एवं कचनार के पौधे लगाये गये हैं, जो पार्क की खुबसूरती को बढ़ा रहे हैं। आम जन को सुबह-शाम टलहने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए लाभ दायक होगा। इस पार्क का निर्माण 44 लाख की लागत से किया गया है, पार्क के बीच बैठने के लिए बेंच का निर्माण भी कराया गया है तथा घास भी लगाया है।

________________ Advertisement_____________