दुद्धी : आज दुद्धी मण्डल में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष राफे खां ने वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम को उत्तर प्रदेश से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर मिष्ठान का वितरण कर के बधाई संदेश दिया इस दौरान दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु ने कहा भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे सब का साथ,सब का विकास, और सब का विश्वास की नीति के तहत कार्य कर रही है जिसमे मुस्लिम भाइयों की हिस्सेदारी सामान्य रूप से है आज इसी क्रम में श्री जफर जी को राज्यसभा से निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर पूरे भाजपा संगठन में खुशी की लहर दौड़ गई है!हम सभी भाजपा जन उनके मार्गदर्शन में काम करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे!इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरज देव प्रसाद रामेस्वर रॉय,सुरेंद्र प्रताप सिंह,संजू तिवारी,सेक्टर प्रभारी अंजनी जायसवाल,मण्डल महामंत्री मनीष जायसवाल,प्रेमनारायण मोनू सिंह, आईटी सह संयोजक संगम गुप्ता,महबूब खान मौजूद रहे!!







