●डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से समाधान की लगाई गुहार
(दुद्धी)सोनभद्र- दुद्धी ,म्योरपुर, विंढमगंज, बभनी सहित अन्य क्षेत्रों में यूरिया खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं।इस समय धान व अन्य फसलों को खाद देने का अच्छा समय है ,यदि समय पर फसलों को खाद नही दिया गया तो किसानों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है । इस बाबत अपने कार्यालय पर बैठे डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से किसानों ने यूरिया खाद विभिन्न समितियों पर ना मिलने की बात बताई ।।इस पर उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक सतीश कुमार सिंह से यूरिया खाद की कमी को लेकर वार्ता की कि हमारे क्षेत्र के किसान यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे हैं यदि समय पर खाद नही मिला तो उन्होंने बताया कि इस समय स्टॉक नही है ,यूरिया के आने में समय लग सकता है लेकिन उसके विकल्प के रूप में जल विलेय का उपयोग किया जा सकता है ।इसका उपयोग स्प्रे मशीन से किया जा सकता है ।बहुत ही कम लागत में अधिक पैदावार की संभावनाओं के साथ यह जल विलेय उपयोगी हैं ।बड़े किसान इसका उपयोग अपने यहाँ कर रहे हैं ।डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि विकल्प के रूप में अभी तो वह भी नहीं है कि किसानों को दिया जाए और वे लोग इसका उपयोग कर सके । किसानों को यूरिया खाद की अनुपलब्धता के विकल्प के रूप में जलविलेय का प्रयोग करने की बात उन्होंने कही ,और इसको उपलब्ध कराने की बात उन्होंने बताई।।खोखा से फुलकुंवर,सीता देवी,बीडर से इन्द्र प्रताप, रन्नू से राजेन्द्र, फुलवार से बसिया देवी , जपला से प्रमोद पनिका , बावन झरिया से आए किसानों नेडीसीएफ चेयरमैन से कहाकि फसल को खाद यदि समय पर नही मिला तो किसानों का ज्यादा नुकसान हो जाएगा ,समाधान निकालिए ,इस पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि कोई न कोई समाधान निकाला जाएगा।।