-बलिया के पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी ने सौपा ज्ञापन ।
दुद्धी/सोनभद्र : गत दिनों सहारा समय टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर निर्मम हत्या के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन पत्र तहसीलदार दुद्धी को सौपा गया । समिति ने मांग किया कि हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी व कठोरतम कार्यवाही की जाए साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख रूपये साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चो को निशुल्क शिक्षा व आने जाने का किराया माफ़ जाने व अन्य सरकारी सहायता मुहैया कराए जाये । इस मौके पर स्वतन्त्र पत्रकार समिति के संरक्षक सेराज खान(सम्पादक-क्राइम जर्नलिस्ट)अध्यक्ष उपेंद्र कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष दैवी शक्ति, महामंत्री जितेंद्र चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष रवि सिंह, संगठन मंत्री श्याम अग्रहरि, आनंद चौबे, चंदन आदि मौजूद रहे ।