​कोरोना को लेकर वर्ष 2020 के लिए केंद्रीय अखाड़ा कमेटी भंग

दुद्धी/सोनभद्र| सोनभद्र इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी दुद्धी की एक आवश्यक बैठक दिनांक 12/08/2020 को मकतब जब्बारिया के प्रांगण में सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए संपन्न हुयी| बैठक में कोरोना के कारण केंद्र व राज्य सरकार के गाइड लाइन के अनुसार जो भी दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं जैसे कि कहीं  पर भी किसी तरह कि सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन ना करना, किसी भी प्रकार का जुलुस ताजिया,सिपॅड, अखाड़ा  ना निकलना, सातवीं मुहर्रम को कब्रिस्तान पर भीड़  ना लगाना आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि शासन के मंशा के अनुरूप स्थानीय प्रशासन का पूरा  सहयोग करते हुए वर्ष 2019 के  गठित केंद्रीय अखाड़ा कमेटी को भंग कर सारे अधिकार अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी के सेक्रेटरी जनाब फ़तेह मुहम्मद खान ने अपने पास रखा| इस पर कमेटी के सारे अराकीन ने एक स्वर से इसका स्वागत किया और ये उम्मीद जताई कि बहैसियत सेक्रेटरी जनाब फ़तेह मुहम्मद साहब भलीभांति अपनी दायित्वों का निर्वहन करेंगे|बैठक में मेराज अहमद ,शाहिद आलम ,रिजवान अहमद ,सरफराज आलम , गुड्डू खान,एजाजुलहूदा मौजूद रहें|